लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mau News ›   टैंकर और स्कार्पियो की टक्कर में चार घायल

टैंकर और स्कार्पियो की टक्कर में चार घायल

Mau Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
मऊ। शहर कोतवाली के खालसा कानूनगो स्थित ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की रात 11 बजे केरोसिन लदा टैंकर एक दूसरे ट्रक से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियोे से भिड़ गया। इसके बाद टैंकर सड़क पर पलट गया। हादसे में स्कार्पियो चालक समेत चार लोग घायल हो गए। आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंकर पलटने की जानकारी होते ही पास पड़ोस के लोग केरोसिन भरने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान ढाई घंटे तक मऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा।

सरायलखंसी थाना अंतर्गत सरवां के ग्राम प्रधान संजय सागर का चालक मनोज पाल निवासी चकमेहदी अपनी स्कार्पियोे से शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। स्कार्पियो भीटी ओवरब्रिज से उतर कर बलिया मोड़ की ओर बढ़ी। सामने से तेज रफ्तार से केरोसिन से भरा टैंकर आ रहा था। टैंकर के पिछले हिस्से का एक पहिया निकल गया था। जिसके चलते वह पूरी सड़क पर इधर से उधर भाग रहा था। पहले उसने एक ट्रक को टक्कर मारा, इसके बाद उसकी चपेट में एक साइकिल सवार आया और इसके बाद स्कार्पियो को ठोक कर टैंकर पलट गया। स्कार्पियो में सवार ग्राम प्रधान संजय और चालक मनोज तथा टैंकर चालक गनेश निवासी भीमपुरा तथा चपेट में आए एक साइकिल सवार लल्लन निवासी भुजौटी को चोट आ गई। तेज आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। आननफानन में लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना स्थल पर केरोसिन भरने वालों की भीड़ जमा रही। जानकारी होते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। हाईवे पर घटना के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया था। दोनोें तरफ वाहनोें की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क के किनारे कराया। तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed