पवई (आजमगढ़)। स्थानीय थाने के पवई-मित्तूपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर खाईं में पलट गया। इंजन के नीचे दब जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि दो भट्ठा मजदूर बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया ।
झारखंड निवासी 28 वर्षीय विश्वनाथ पुत्र दुक्खी पवई थाने के सहेला गांव स्थित ईट भट्ठे पर परिवार सहित रहता था, यहीं पर वह ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार की सुबह ट्राली पर ईंट लाद कर ले जा रहा था। पवई-मित्तूपुर मार्ग पर मिल्कीपुर इंटर कालेज के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और रोड से उतर कर खाई में पलट गया। इंजन के नीचे आ जाने से विश्वनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे दो मजदूर बाल-बाल बच गए। सूचना मिलने पर पवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन पुत्रियां पूजा (6), आरती (5) और आशा (1) हैं। मौत की सूचना मिलते ही सहेला गांव में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दुर्गी देवी शव को देख कर अचेत हो गई।