मुहम्मदाबादगोहना। बिजली समस्या से त्रस्त उपभोक्ताओं ने कस्बा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता तथा उप खंड अधिकारी का घेराव कर प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हो सका।
शासन की ओर से 14 घंटे बिजली आपूर्ति करने का फरमान जारी होने के बाद भी लोगों को नाम मात्र बिजली मिल पा रही है। परेशान उपभोक्ताओं ने कई बार शिकायत दर्ज कराया। लेकिन अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। सुनवाई न होने से आक्रोशित कस्बेवासियों ने निवर्तमान सभासद रमेंद्र प्रताप सिंह व विपिन बरनवाल के नेतृत्व विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता व उप खंड अधिकारी का घेराव प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार छह घंटा भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उपकेंद्र में फाल्ट होेते ही घंटों बिजली गुल हो जा रही है। रात के समय भी घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है। इससे लोगों को जागकर रात बितानी पड़ रही है। शेड्यूल के आधार पर बिजली आपूर्ति नहीं की गई तो हम लोग आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। उपभोक्ताओं के उग्र तेवर को देख आला अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से तकनीशियनों की टीम बुलाकर तकनीकी खामी को ठीक कराया तब जाकर मामला शांत हो सका।