मऊ। बहुजन समाज पार्टी ने भले ही पार्टी से सिंबल न देने की अपनी घोषणा की है लेकिन पार्टी की मुखिया द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाए जाने की घोषणा पर जिला कार्यकारिणी ने निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को अधिकृत कर दिया है। इसमें नगरपालिका से डा. अर्शिया हाशमी को बसपा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
काफी दिनों से समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनने की फिराक में डा. अर्शिया ने अब बसपा का दामन थाम लिया है। पार्टी जिलाध्यक्ष भीमराजभर ने नगरपालिका के अलावा घोसी नगर पंचायत से राजकिशन रज्जू को को अधिकृत किया है। वहीं अदरी नगर पंचायत से श्रवण कुमार मौर्य, मुहम्मदाबाद गोहना से मोनिका जायसवाल, नगर पंचायत अमिला से उमेश्वरचंद, नगर पंचायत दोहरीघाट निर्मला गुप्ता, कोपागंज से राजन गुप्ता को बसपा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।