मऊ। पुरानी तहसील के पास से बृहस्पतिवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सराफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का खुलासा करने का दावा किया है। तलाशी मेें बदमाशों के पास से लूट के दो हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान दो और बदमाशोें का सुराग लगा है। जो पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।
जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं पर एसपी की सख्ती ने रंग दिखाया है। कोतवाली अंतर्गत सहादतपुरा में सात मई को मनोज गुप्ता अपनी आभूषण की दुकान को बंद क रके घर जा रहा था। वह अपने घर के पास पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशोें ने गोली मार दी थी। विवेचना के मध्य घायल ने पुलिस को बताया कि उसके पास से दस हजार रुपये बदमाश लूट ले गए थे। मामले मेें पुलिस बदमाशोें के धर पकड़ जुटी हुई थी। गुुरुवार क ी अपराह्न एक बजे पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली के पुरानी तहसील स्थित सामने की गली में दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस मौके पर पहुुंच गई। पुलिस को देखते ही दोनोें बदमाश बाइक से भागने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोशन सिंह उर्फ अनिल सिंह निवासी हरदसपुर थाना सरायलखंसी और छेहुट उर्फ सुधाकर यादव निवासी सहादतपुरा कोतवाली के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनोें बदमाशोें के पास से एक-एक हजार रुपये लूट के बरामद हुए। साथ मेें ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी मिल गई। पूछताछ के दौरान घटना में शामिल बदमाशोें ने अपने दो और साथियों के नाम और पते को बताया है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।