मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के इन्नरपुर भलयां में चार दिन पूर्व घर में घुसकर डकैतोें के द्वारा की गई लूट के सामान व नगदी के साथ पुलिस ने तीन को धर दबोचा। जबकि पुलिस के चंगुल से तीन और भाग निकले। डकैत रस्तीपुर पावर हाउस के पास मंगलवार की शाम लूटे गए सामानोें का बंटवारा कर रहे थे। घटना के पर्दाफाश से पुलिस ने राहत की सांस लिया है। फरार लुटेरोें की धर पकड़ के लिए पुलिस कई स्थानोें पर छापेमारी की, लेकिन कोई भी पकड़ा नहीं जा सका।
सरायलखंसी थाने में तैनात होमगार्ड विश्वनाथ यादव के घर चार दिन पूर्व 15 की संख्या में आए डकैत घर में घुसकर नगदी समेत लाखोें के जेवरात उठा ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। मंगलवार की शाम को साढे़ पांच बजे एसओजी के साथ धर पकड़ के लिए निकली थी। टीम जैसे ही रस्तीपुर पावर हाउस के पास पहुंची,छह की संख्या में मौजूद पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तीन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। जब कि तीन फरार हो गए। पकड़ गए लूटरों से पूछताछ के बाद पुलिस होश उड़ गए। उनके पास से लूट के 15 हजार नगद और बेशकीमती आभूषण पुलिस ने बरामद किया। उनकी पहचान इनामुद्दीन पुत्र वरतुल्ली निवासी नरायनपुर पाली थाना गड़वार जनपद बलिया, इकराम व मवाली पुत्रगण ईशु निवासी बेलौझा थाना हलधरपुर के रुप में हुई। पूछताछ के दौरान फरार लूटेरों के भी सुराग पुलिस के हाथ लगें हैं। इनके धर पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह छोपमारी कर रही है। थानाध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि दिन में ही लुटरे घर का चिहिंत कर लिए थे। पकड़े गए लुटेरे दिन में घुमकर घरों को चिंहित करते थे। पुलिस ऐसे लोगों पर पैनी नजर रख रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम के सफलता पर पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।