खुरहट। रानीपुर थाना क्षेत्र के भुसुआ में बेटी के शैतानियों से आजीज आकर बाप के द्वारा मार देने को लेकर पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया। हत्यारे बाप ने घटना को कबूल लिया है।
भुसुआ निवासी वीरेंद्र चौहान अपनी बेटी की आए दिन छोटी-मोटी शैतानी को लेकर उसे मार डाला था। घटना के बाद शव को गांव के ही एक खेत में गाड़ दिया था। शव का नरमुंड मिला था। मामले में फरार पिता को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसे अपना जुर्म कबूल लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित पिता को जेल भेज दिया।