खुरहट। पुलिस अधीक्षक से फरियाद के लिए रानीपुर थाना क्षेत्र में जुटे फरियादियोें को उस समय बेहद निराशा हुई जब स्थानीय पुलिस ने हुजूर के पास लोगों को फटकने तक नहीं दिया। इससे निराश होकर सभी घर लौटने को मजबूर हो गए। जिले के कप्तान जोगेंद्र कुमार मंगलवार को रानीपुर थाने पर पहुंचे थे। निरीक्षण दौरान फरार एक आरोपित और लंबित विवेचनाओें को लेकर एसओ को कड़ी हिदायतें दी गई। एसपी ने चेताया कि कार्रवाई नहीं हुई तो खैर नहीं होगी। हालांकि इस दौरान मालखाना, कार्यालय और परिसर में सफाई से एसपी संतुष्ट दिखे।
पुलिस अधीक्षक मंगलवार की सुबह 11 बजे रानीपुर थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां पर पहले से फरियाद लगाने के लिए जमा हुए लोगों को स्थानीय थाने की पुलिस ने पुलिसिया धौंस दिखाकर किनारे कर दिया। जब लोगों को लगा कि उन्हें नहीं मिलने दिया जाएगा तो वे निराश होकर लौट गए। जिससे लोगोें मेें जबरदस्त आक्र ोश रहा। एसपी ने थाना परिसर में सफाई, मालखाना में रखे गए असलहे और कार्यालय के रजिस्टरों को भी देखा। इन कार्याें से एसपी संतुष्ट दिखे। जब अपराध का जायजा ने लेना शुरू किया तो एक फरार आरोपित व बदमाश महेश हरिजन के नहीं पकड़े जाने पर एसओ को हिदायत दिया कि शीघ्र ही कार्रवाई किया जाए। लंबित विवेचनाओं मेें तेजी लाने के लिए भी एसपी ने चेताया। कहा कि अपराध पर अंकुश लगाएं। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान समूचे थाने परियर में हड़कंप मचा रहा।