मऊ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान सीजेएम ने जेल का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राधिकरण के सचिव रमाशंकर सिंह ने बताया कि जिला जेल में बंद कैदियों के मामलों के निस्तारण के लिए जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान दो कैदियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। इस पर सीजेएम राकेश कुमार शुक्ला ने दोनों को दोषी पाते हुए उनके द्वारा जेल में बिताई गई अवधि को सजा के दंड से दंडित करने का निर्णय सुनाया। इस दौरान सीजेएम ने जेल के बैरकों का निरीक्षण किया। कोतवाली क्षेत्र के हत्या के मामले में बंद कैदी विपुल सिंह ने सीजेएम को प्रार्थना पत्र देकर अपने विरोधियों से अपने जान को खतरा बताया। सीजेएम ने विपुल के प्रार्थना पत्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम और एसपी को आदेश दिया। इस मौके पर जेल अधीक्षक, अजय सिंह, पुष्पलता मिश्रा, रामप्रवेश सिंह, जयप्रकाश, शिवधनी के अलावा जेल के डाक्टर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।