मऊ। जिला कारागार की आवासीय कालोनी में सभी मर्यादाओं को ताक पर रख मंगलवार सुबह दो बंदीरक्षकोें की घरवाली आपस में भिड़ गईं। बाद में दोनों बंदीरक्षक भी परिजनों के साथ आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंचे पुलिस ने बल ने हालात को काबू किया। इस घटना में दोनों बंदीरक्षक की पत्नी घायल हुई हैं।
सुबह करीब साढ़े छह बजे वारदात की शुरुआत हुई जब किसी बात पर बंदीरक्षक रामशाही सोनकर और बंदीरक्षक अनिल पासवान की पत्नी भिड़ गईं। जानकारी मिलते ही दोनों बंदीरक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया। आरोप है कि रामशाही सोनकर ने बाहर से दर्जनों लोगों को बुलाया और अनिल पासवान के घर हमला बोल दिया। घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। मौकेे पर हमलावरोें ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह क्रम 11 बजे तक चला। पूरी कालोनी में दहशत फै ली रही। हालात बेकाबू होते देख जेलर रामजी प्रसाद ने सरालख्ंासी थाने को सूचना देकर फोर्स बुलवाई। जेलर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनोें बंदीरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को संस्तुति भेजी है।
मऊ। जिला कारागार की आवासीय कालोनी में सभी मर्यादाओं को ताक पर रख मंगलवार सुबह दो बंदीरक्षकोें की घरवाली आपस में भिड़ गईं। बाद में दोनों बंदीरक्षक भी परिजनों के साथ आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट की। मौके पर पहुंचे पुलिस ने बल ने हालात को काबू किया। इस घटना में दोनों बंदीरक्षक की पत्नी घायल हुई हैं।
सुबह करीब साढ़े छह बजे वारदात की शुरुआत हुई जब किसी बात पर बंदीरक्षक रामशाही सोनकर और बंदीरक्षक अनिल पासवान की पत्नी भिड़ गईं। जानकारी मिलते ही दोनों बंदीरक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया। आरोप है कि रामशाही सोनकर ने बाहर से दर्जनों लोगों को बुलाया और अनिल पासवान के घर हमला बोल दिया। घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। मौकेे पर हमलावरोें ने बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह क्रम 11 बजे तक चला। पूरी कालोनी में दहशत फै ली रही। हालात बेकाबू होते देख जेलर रामजी प्रसाद ने सरालख्ंासी थाने को सूचना देकर फोर्स बुलवाई। जेलर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनोें बंदीरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंडल कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक को संस्तुति भेजी है।