खुरहट। मुुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र ग्राम कमालपुर के बभनपुरा मेें बुधवार की अपराह्न आग लगने से दो रिहायशी मड़इयंा जलकर राख हो गईं। जिसमें हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहायता से दमकल ने आग पर काबू पाया।
ग्राम कमालपुर के बभनपुरा मेें रामप्रसाद पुत्र सुकल और रमावती पुत्री तपसी केे रिहायशी मड़ई मेें अपराह्न तीन बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जूटा पा रहा था। किसी तरह ग्रामीण आग बुझाने के लिए आगे आए। जानकारी होती ही मौके पर दमकल भी पहुुंच गया। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक मड़ई में रखा हजारोें का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिजन पूूरी तरह से खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। सहायता को ग्रामीणों ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। जानकारी होेते ही मौके पर नायब तहसीलदार दिनेश कुमार भी पहुंच गए।