मधुबन(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जुुड़नपुर काठतरांव के पास बुधवार को दिनदहाड़े दस बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दुकानदार पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर मोबाइल और बाइक लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। घटना को देखकर पास पड़ोस के लोगों में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वे पास जा सकें। पीड़ित ने घटना के बाबत पुलिस को तहरीर दी है। लूट की घटना को लेेकर दुकानदार खौफजदा हैं।
मर्यादपुर निवासी रणजीत मौर्य पुत्र स्व. श्रीकिशुन मौर्य स्टूडियो चलता है। बुधवार की सुबह वह बलिया जनपद के भीमपुरा थाना अंतर्गत अमावे गांव में अपनी मौसी को बाइक से छोड़कर घर लौट रहा था। वह जैसे ही दस बजे जुड़नपुर काठतरांव के पास पहुुंचा था कि पीछे से दो बदमाश आए और ओवरटेक करके दुकानदार को रोक लिया। जब तक दुकानदार कुछ समझने की कोशिश करता। बदमाशों ने तमंचे की बट से प्रहार करके उसे घायल कर दिया। दुकानदार दहशत में आ गया। बदमाश दुकानदार की मोबाइल और बाइक लूट लिए। इसके बाद तमंचा लहराते हुए बदमाश भाग निकले।
यह देखकर पास पड़ोस के लोग दहशत में आ गए। घटना स्थल पर कुछ देर तक जाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। बाद मेें लोग मौके पर गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुुंच गई। बदमाशोें को पकड़ने के लिए पुलिस ने वाहनों की जगह-जगह चेकिंग की। लेकिन बदमाशोें का पता नहीं चल सका। घटना को लेकर दुकानदारोें में आक्रोश व्याप्त है।