मऊ। जून महीने में प्रस्तावित निकाय चुनाव में भीषण गर्मी और बीमारियाें के फैलने की संभावना को देखते हुए नामांकन केंद्रों और मतदान केंद्रों पर पहली बार चिकित्सकीय सुविधा की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। यही नहीं स्थानों पर मतदाताओं और कर्मचारियों को पानी पीने के लिए प्याऊ की व्यवस्था के साथ ही छाया की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया है। इसकी तैयारी के लिए आयोग ने जिला निर्वाचन कार्यालय को निर्देश दिया है कि अधिसूचना जारी होने से पहले इसकी तैयारी कर ली जाए।
जिले की नगरपालिका एवं छह नगर पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए कुल 98 मतदान केंद्र चिह्नित किए जा चुके हैं। वहीं नामांकन स्थल भी चुन लिए गए हैं। आयोग ने जून में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर पड़ने वाली भीषण गर्मी पर चिंता प्रकट करते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय को यह निर्देश दिया है कि वह सभी मतदान केंद्रों एवं नामांकन स्थलों पर चिकित्सकीय टीमों की तैनाती के साथ ही एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की तैयारी कर लें। साथ ही कड़ी धूप में मतदाताओं और कर्मचारियों को पीने के पानी के लिए भी सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था का निर्देश दिया है। आयोग की मंशा है कि निकाय चुनाव में लगाए गए कर्मचारियों एवं अधिकारियाें के साथ ही साथ मतदाताओं के सेहत का भी ध्यान रखा।
इसके लिए फस्ट एड की सुविधा तो सभी केंद्रों पर रहेगी और जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस आदि की भी व्यवस्था के लिए तैयारी पहले से ही कर ली जाए। साथ ही सभी केंद्रों पर विधिवत पानी के लिए प्याऊ लगाए जाएं, ताकि मतदाता कड़ी धूप में पानी के लिए न छटपटाए और न ही कर्मचारी भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकें। यही नहीं सभी केंद्रों पर छाया की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए सीएमओ और प्याऊ की व्यवस्था के लिए जल निगम को पत्र लिखा जा चुका है। जल्द ही इसकी तैयारी सुनिश्चित करा ली जाएगी।