मऊ। गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी कारागार केदार नाथ बुधवार को अमर उजाला में प्रकाशित खबर पर जिला जेल का जायजा लेने पहुंचे। यहां पर एक-एक बैरकोें की तलाशी ली गई। ढाई घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। इस दौरान बंदियों ने पानी और रोटी की समस्या से उन्हें अवगत कराया। डीआईजी ने बंदियोें से धैर्य रखने की अपील की। व्यवस्था में सुधार के लिए आईजी कारागार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान पूरे समय तक जेल परिसर में हड़कंप मचा रहा।
जिला कारागार में पानी और रोटी के लिए बिगड़े हालात को अमर उजाला ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी कारागार केदार नाथ ने बुधवार की सुबह साढ़े दस बजे पहले एक-एक करके 14 बैरकों की सघन तलाशी कराई। इस दौरान बैरकोें से कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। बंदियों ने बताया कि इन दिनोें बिजली की समस्या के चलते पानी का संकट भी बना हुआ है। पेयजल से लेकर रोटी तक के लाले पड़ गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने आईजी कारागार को अवगत कराने का आश्वासन दिया। बंदियों के इलाज के लिए कारागार को ध्यान देने के लिए हिदायत दी। डीआईजी ने बंदियों को हिदायत दिया कि वे किसी भी हालत में कानून को अपने हाथ मेें लेने की कोशिश नहीं करें।