मऊ। शहर के एक बुनाई विद्यालय में बुधवार को आईटीआई का छात्र शिक्षक के पिटाई करने पर कीटनाशक लेकर जान देने के लिए संस्थान की छत पर चढ़ गया। वह आरोपी शिक्षक पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने से क्षुब्ध था। उसे मानने के लिए सहपाठी और शिक्षक लगे रहे। ढाई घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। बाद मेें मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों की मदद से उसे नीचे उतारा।
विविंग आफ वूलेन पैकिंग का छात्र मंजीत गुप्ता पुत्र केदार नगर स्थिति बुनाई विद्यालय में आईटीआई के तहत प्रशिक्षण ले रहा है। 16 मई को उसकी क्लास में किताब गायब हो गई। पहले तो उसने खोजबीन की, लेकिन जब किताब नहीं मिली तो उसने कालेज के शिक्षक राजेश सिंह से इसकी शिकायत की। इस बीच शिक्षक ने कोई समाधान न सुझाकर उसे कई तमाचे जड़ दिए । इसकी शिकायत उसने प्रधानाचार्य से की। साथ ही उच्चाधिकारियोें के यहां भी गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मर्माहत होकर वह बुधवार की अपराह्न एक बजे कालेज की छत पर चढ़ गया। हाथ में कीटनाशक लेकर पीकर जान देने की धमकी देने लगा। यह देखते ही कालेज के सभी शिक्षक और छात्र उसको मनाने में जुट गए। जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी तरह से छात्र को नीचे उतारा गया। बाद में पुलिस छात्र को लेकर कोतवाली चली आई। घटना को लेकर घंटों कालेज का माहौल बिगड़ा रहा। कालेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।