मधुबन। स्थानीय कस्बा स्थित विपणन विभाग द्वारा बनाए गए हाट शाखा पर धीमी खरीदारी के विरोध में किसानों और केंद्र प्रभारी में जमकर नोकझोंक हुई। समस्या का समाधान न होने पर केंद्र प्रभारी तथा किसान उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उप जिलाधिकारी ने किसी तरह से बीच का रास्ता निकाला तब जाकर मामला शांत हो सका।
जनपद में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्रों पर व्याप्त दुर्व्यवस्था से किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। विपणन केंद्र पर खरीदा गया गेहूं डंप पड़ा हुआ है। जगह न होने से केंद्र प्रभारी किसानों का गेहूं खरीदने से हाथ खड़ा कर ले रहे हैं। सुबह हाट शाखा पर दर्जनों किसान गेहूं बेचने पहुंचे तो केंद्र प्रभारी ने जगह न होने का रोना रोया। गेहूं खरीदने से इंकार करने पर किसान भड़क गए। प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार की ओर से शुरू की गई गेहूं खरीद योजना का लाभ ही नहीं मिल पा रहा है। बिचौलियों का गेहूं खरीद लिया जा रहा है, जबकि किसानों को यह कहकर लौटा दिया जाता है कि गोदाम में जगह ही नहीं है। अभी खरीद नहीं होगी। केंद्र प्रभारी व किसानों में नोकझोंक होने लगी। बात बिगड़ता देख केंद्र प्रभारी किसानों को लेकर उपजिलाधिकारी पहुंचा।
उपजिलाधिकारी ने बीच का रास्ता निकाला। एसडीएम ने केंद्र पर डंप पड़े गेहूं को अन्यत्र भेजवाने का निर्देश दिया। साथ ही किसानों से गेहूं खरीदने का फरमान जारी किया। तब जाकर मामला शांत हो सका।