कोपागंज। ज्ञानोदय बाल विद्यालय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही छात्रवृत्ति का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरी शंकर त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गर्मी के बावजूद छात्र-छात्राओं सहित बच्चों की उपस्थिति उत्साह जनक देखने को मिली। मुख्य अतिथि ने कक्षा में टाप करने वाले छात्र छात्राआें की घोषणा कर उन्हें बधाई दी। छठवीं कक्षा में सपना प्रजापति प्रथम, सातवीं कक्षा में विजय गुप्त, आठवीं कक्षा में ताहिरा खातून, कक्षा पांच में अलकमा, कक्षा चार में मुहम्मद अल्तमस ने प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान छात्रवृत्ति का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर श्यामचंद्र, रामप्यारे, अशोक, विजय गुप्ता, श्रीप्रकाश, जयराम, श्यामदेव, आलमआरा, अफसाना, कुसुम, विंद्रा, पुष्पा आदि लोग रहे।