मऊ। जिले में मंगलवार को आग ने भीषण तबाही मचाई। सरायलख्ंासी थाना क्षेत्र केे मड़ुसरी में मंगलवार की सुबह भोजन बनाते समय चूल्हे से निकली चिनगारी से दो परिवारों की चार रिहायशी मड़इयां जलकर राख हो गईं। वहीं कोपागंज थाना क्षेत्र के ढेकवारा मेें अगलगी से चार रिहायशी मड़इयां जल गईं। इसमें एक युवती जिसकी 29 मई को शादी थी वह भी चपेट में आ गई। अगलगी से लाखों की क्षति हुई है।
मड़ुसरी निवासी विक्रम कन्नौजिया के घर मंगलवार की सुबह महिलाएं भोजन बना रही थीं। इसी दौरान तेज हवा से निकली चिनगारी रिहायशी मड़ई में आग पकड़ ली। देखते ही देखते पास के ही कैलाश की रिहायशी मड़ई भी चपेट में आ गई। जब तक लोग आग पर काबू पाते तक सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने सहायता के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कोपागंज संवाददाता के अनुसार, ढेकवारा में शार्ट सर्किट से संतोष पुत्र लच्छन, बेहतरी पत्नी रामानंद, सोमारी पत्नी कांता, रामाशीष पुत्र सहती, विधिचंद पुत्र राजदेव की रिहायशी मड़ई जल गई। जिसमें रखा लगभन दो लाख का सामान और नगदी जलकर राख हो गया। रामशीष का एक पक्का मकान भी चपेट मेें आ गया था। अगलगी के दौरान बेहतरी की पुत्री आरती भी मामूली रूप से झुलस गई। इसकी 29 मई को शादी होने वाली है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।