घोसी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुर में सोमवार की रात ट्यूबवेल पर गेहूं की मड़ाई करते समय दंपती पर दो हमलावरों ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। लेकिन वे बाल-बाल बच गए। हमलावर घटना को अंजाम देकर भाग निकले। खौफजदा पीड़ित किसी तरह से भाग कर घर पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए। पुलिस ने मामले मेें दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपित पुलिस के पकड़ से बाहर हैं।
इंद्रपुर निवासी रामविलास अपनी पत्नी रीता देवी के साथ गांव के ही ट्यूबवेल पर गेहूं की मड़ाई कर रहा था। रात के लगभग साढ़े दस बजे नागेंद्र पुत्र केशव और सुबेदार पुत्र लालजी निवासी रसूलपुर आए। दंपती ने उन्हें देखा तो समझा कि वैसे आए होेंगे। जब उनके द्वारा असलहा निकालते हुए देखा तो उनके प्राण सूख गए। इतने में ही वे असलहा से जान से मारने की नियत से दंपति पर फायर झोंक दिया। लेकिन वे किसी तरह से बाल-बाल बच गए। दंपती ने शोर मचना शुरू कर दिया। पास पड़ोस के लोग भी आ गए। खौफजदा दंपती किसी तरह से घर आए। घटना की जब परिजनों को जानकारी हुई तो उन्हें सांप सूंघ गया। पीड़ित ने घटना के बाबत दोनों हमलावरोें के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।