रानीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीपुर मेें सोमवार की रात नौ बजे दो युवक घुस गए। सेल्समैन से जबरदस्ती शराब मांगने लगे। जब उसने विरोध किया तो युवकोें ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। उसके पाकेट मे रखे ढाई हजार रुपये छीन लिए। घटना को लेकर सेल्समैन पूरी तरह से दहशत में है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
रानीपुर में सोमवार को लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन मनोज पांडेय पुत्र सुभाष निवासी पलिया कार्यरत है। सोमवार की रात नौ बजे गांव के ही दो युवक मयंक पुत्र जयप्रकाश और विपिन उर्फ छोटू पुत्र स्व. लालता घुस आए। सेल्समैन से शराब मांगी। जिस पर वह देने से मना किया। युवक जबरदस्ती करने लगे। इतने में ही दोनों युवक सेल्समैन पर टूट पड़े। मारपीट कर उसे घायल कर दिए। उसके पास से ढाई हजार रुपये छीनकर भाग निकले। घटना से पीड़ित खौफजदा हो गया है। पुलिस को दोनों हमलावरों के खिलाफ तहरीर दे दिया है। मामले मेें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।