हलधरपुर। थाना क्षेत्र के ठैंचा में सोमवार की सुबह दस बजे घर से आते समय रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन हमलावर एक अधेड़ पर टूट पड़े। लाठी-डंडा और राड से पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। मरा समझकर उसे छोड़ कर हमलावर भाग निकले। घायल को लोगों ने निकट के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत खराब होते देखकर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ठैंचा निवासी 50 वर्षीय श्रीकिशुन राजभर पुत्र खखनू अपने घर से रतनपुरा के लिए आ रहे थे। वह जैसे ही गांव के चट्टी के पास पहुंचे यहां पर राजबली राजभर अपने आधा दर्जन साथियों के साथ घात लगाक र बैठा हुआ था। जैसे ही श्रीकिशुन आए हमलावर उन पर टूट पड़े। लाठी-डंडा और राड से उसकी जमकर पिटाई की। वह लहूलुहान होकर अधमरी हालत में जमीन पर गिर गया।
घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग निकले। मौके पर अफरातफरी मच गई। किसी तरह से लोगों ने घायल को निकट के स्वास्थ्य केंद्र रतनपुरा में भर्ती कराया। हालत खराब होते देखकर चिकित्सक घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।