मऊ। राज्य निर्वाचन आयोग पंचस्थानीय एवं स्थानीय निकाय ने निकाय चुनाव के लिए प्रतीक चिह्नों को नए ढंग से हरी झंडी दे दी है। इस संबंध में सभी जिलों के निर्वाचन कार्यालयों को भी सूचित कर तैयारी करने को कहा गया है। नए चुनाव चिह्नों में नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं नगर निगमों के महापौर के लिए 39 प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए हैं। जो नामांकन के बाद राष्ट्रीय दलों एवं राज्यीय दलों को छोड़कर अन्य मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त, तत्कालीक पंजीकृत दल एवं निर्दल प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे। अबकी प्रत्याशी चुनाव में गिल्ली डंडा और लट्टू तक लेकर जनता के बीच जाएंगे।
जून माह में प्रस्तावित निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रतीक चिह्नों को लेकर नगर पालिका एवं नगर पंचायत के साथ ही नगर निगमों में महापौर पद के लिए अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। नए संशोधन के मुताबिक अब राष्ट्रीय दलों और राज्यीय दलों को छोड़कर इन पदों के लिए 39 प्रतीक चिह्न आवंटित किए गए हैं। इन चुनाव चिह्नों को नामांकन के बाद संबंधित प्रत्याशियों को आवंटित किया जाएगा। अध्यक्ष एवं महापौर के लिए चिह्नित 39 प्रतीक चिह्नों में आटा चक्की, अनार, अलाव और आदमी, ईंट, ऊन, कंघा, कड़ाही, गुल्ली डंडा, कुआं, चकला बेलन, केला का पेड़, चिड़िया का घोसला, टाइपराइटर, जीप, क्रेन, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), भगौना, हेलीकाप्टर, रिंच, हल, रेल इंजन, पानी की जहाज, लड़का लड़की, हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही, सैनिक, शंख, रिक्शा, रोड रोलर, लट्टू, वायुसेना एवं वृक्ष शामिल किए गए हैं। इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र लाल का कहना है कि 39 प्रतीक चिह्नों की आयोग द्वारा अध्यक्ष एवं महापौर पदों के लिए सूचना जारी की गई है। जो निकाय चुनाव में चुनाव चिह्न के रूप में आवंटित किए जाएंगे।