नदवासराय(मऊ)। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार गांव में सोमवार को एक बालिका की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर उसकी सगी छोटी बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। परिजनों का कहना है कि चार माह पहले दोनों को कुत्ता काटा था। बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर उस समय वहां एंटी रैबीज इंजेक्शन था ही नहीं। बाजार से खरीदने में हम असमर्थ थे। बच्चियों की तबियत आज अचानक खराब हुई। जब तक अस्पताल ले जाते तब तक एक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी गंभीर हाल में है।
मिली जानकारी के अनुसार, घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार निवासी जयराम यादव की 12 वर्षीय बेटी प्रियंका और 6 वर्षीय बेटी सोनम को गांव में ही कुत्ते ने विगत चार माह पूर्व काट लिया था। उस समय पिता दोनोें पुत्रियों को लेकर इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी पर गया था। लेकिन वहां इंजेक्शन नहीं था। मेडिकल की दुकान पर जब वह गया तो इंजेक्शन काफी महंगा मिलने के चलते नहीं लिया और घर लौट आया। सोमवार की सुबह प्रियंका की तबियत अचानक खराब हुई। जब तक परिजन अस्पताल लाने के लिए तैयारी कर रहे थे कि उसकी मौत हो गई। घर पर उसकी छोटी बहन सोनम की भी हालत खराब हो गई है। जीवन और मौत से वह जूझ रही है।