मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक के अरैला गांव निवासी सैकड़ों महिलाओं ने गांव में नए वित्तीय वर्ष में एक दिन का भी कार्य न पाए जाने को लेकर बीडीओ का घेराव किया। साथ ही कार्यालय परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया।
महिला मजदूराें ने इस दौरान कहा कि नए वित्तीय वर्ष डेढ़ महीना बीत जाने के बाद अभी तक एक भी श्रमिकों को काम नहीं मिल पाया है। इससे उनके सामने फांकाकशी का संकट उत्पन्न हो गया है। बार बार काम की आवाज उठाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्लाक परिसर में सैकड़ों महिलाओं का झुंड देखकर बाहर आए बीडीओ चंद्रशेखर मिश्र ने महिला मजदूरों की बात सुनी। इस दौरान आश्वासन दिया कि जून माह में उन्हें अवश्य काम उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर लालबच्ची देवी, आशा, कुसुम, मेवाती, धर्मी, उर्मिला, कौशिल्या, चंद्रकला, बुलैची, सविता, राधिका, चंपा, मीना, ऊषा, मीरा, ज्ञानती, तारा, लीलावती, इंदु, किस्माती, सावित्री देवी, संगीता, मनभावती आदि उपस्थित रहे।