मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय विधानसभा क्षेत्र के उत्तरी पूर्वी हिस्से में खुरहट के पास टौंस नदी पर बहुप्रतीक्षित गोदाम घाट पर पुल बनने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय विधायक की मांग पर लोक निर्माण मंत्रालय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की ओर से पुल के निर्माण के लिए चार करोड़ 34 लाख 36 हजार रुपये का प्राकलन शासन को भेजा गया है।
दशकों से खुरहट के उत्तरी हिस्से में बहने वाली टौंस नदी पर गोदाम घाट के पास पुल बनाने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है। इसके लिए पूर्ववर्ती बसपा सरकार में भी खुरहट, धर्मसीपुर, एकौना, मीरपुर रहीमाबाद, अमारी, कसारी, अमरहट आदि गांवों के लोगों द्वारा गोदाम घाट पर पुल बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। उस समय भी गोदाम घाट पर पुल निर्माण करने की संस्तुति की चर्चा उस क्षेत्र में काफी जोरदार ढंग से उठी थी, लेकिन इस बीच उक्त पुल की लागत को नौसेमर घाट पुल पर ले जाने की चर्चा भी खास हुई थी। बजट स्थानांतरण के विरोध में वर्ष 2009 से 2011 तक क्षेत्र के लोगों ने तत्कालीन बसपा विधायक राजेंद्र कुमार के खिलाफ आंदोलन किया था। कई बार धरना-प्रदर्शन करने के बाद भी क्षेत्रवासियों की मांग पर कोई पहल नहीं हो सकी। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवनिर्वाचित विधायक बैजनाथ पासवान ने गोदाम घाट पुल बनाने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया था। इसी क्रम में श्री पासवान की पहल और मांग पर शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम से उक्त पुल के लिए प्राकलन मांगा गया था। इसी क्रम मेें विभाग द्वारा निर्माण में आने वाली कुल लागत चार करोड़ 34 लाख 36 हजार रुपये का प्राकलन शासन में भेज दिया गया है। इस संबंध में पूछने पर विधायक बैजनाथ पासवान ने बताया कि गोदाम घाट पुल के अलावा विधानसभा दक्षिणी पूर्वी हिस्से में भैंसही नदी पर सखिनी बाबा मंदिर के पास भी पुल बनाए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।