मऊ। शहर कोतवाली के गाजीपुर तिराहे के पास एक प्लाजा में टाफी लेने के लिए जाना एक बच्चेे को काफी महंगा पड़ा। आरोप है कि उसके शरीर पर वहां के वेटरों ने खौलता हआ पानी फेंक दिया। बच्चे की पीठ गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाजीपुर तिराहा निवासी सात वर्षीय मनोहर पुत्र शिवजी रविवार की शाम को टाफी लेने के लिए एक प्लाजा में घुस गया। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसके शरीर पर फ टे हुए कपड़े थे। बच्चे के द्वारा टाफी मांगना प्लाजा के कर्मियोें को नागवार गुजरा। उन्होेेेेेंनेे बच्चे के शरीर पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। जिससे उसकी पीठ बुरी तरह से झुलस गई। आननफानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन घटना के बावत पुलिस को तहरीर दे दिए हैं। घटना से बच्चे का पुरा परिवार दहशत मेें हैं।