मऊ। सहादतपुरा में सेल्समैन की गोली से हत्या के मामले को आखिरकार पुलिस ने अपनी ही पीठ थपथपाते हुए आत्महत्या करार दे दिया है। पुलिस के अनुसार यह राज सिद्धार्थ के मोबाइल से खुला है। उसका एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम चल रहा था। उससे संबंध विच्छेद होने को लेकर वह बार-बार आत्महत्या करने की धमकी देता रहता था। हालांकि सिद्धार्थ ने खुद को गोली मार कर पिस्तौल कहां फेंकी और अगल-बगल किसी को गोली चलने की आवाज सुनाई दी या नहीं, पुलिस इस पर मौन है। मामला जो भी हो, कोतवाली पुलिस का एक ग्रह कटा। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद अब मामले की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी गई है। परिजन भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही पुलिस सिद्धार्थ पुत्र त्रिभुवन नाथ सिंह को लेकर हांफती नजर आ रही थी। काफी खोजबीन के बाद सिद्धार्थ की मोबाइल पर एक लड़की का नंबर मिला जिससे वह घंटों बात किया करता था। लड़की से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी कोतवाल महिपाल सिंह यादव ने देते हुए घटना का पर्दाफाश किया है। उनका यह भी कहना है कि सिद्धार्थ के परिजनों को जब पूरी जानकारी हुई तो लोकलाज के चलते वे भी शांत हो गए। हालांकि मैने उनसे कहा था कि वे बिना किसी भय के कार्रवाई करा सकते हैं। अब सब कुछ सामने आने के बाद पुलिस ने सिद्धार्थ की फाइल को बंद कर दिया है। पुलिस का कहना है कि अब घटना से जुड़ी सभी बातें सामने आ गई है।