मऊ। फूलन सेना की बैठक नगर के हरिकेशपुरा स्थित हनुमानघाट पर हुई। इसमें गंगा बचाओ आंदोलन की भांति अब तमसा बचाओ आंदोलन चलाने पर मंत्रणा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गंगा बचाओ आंदोलन की भांति अब तमसा बचाओ आंदोलन की शुरुआत फूलन सेना करेगी। कोर्ट के आदेश के बावजूद नदी के किनारे कराए गए अवैध निर्माण को हटवाया नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि गंगा बचाने का सपना तभी पूरा हो सकेगा जब तमसा बचेगी। जिस तमसा नदी में प्रतिदिन शहर का कचरा गिरता है वही तमसा नदी बलिया में जाकर गंगा नदी में मिलती है तो फिर कैसे गंगा को स्वच्छ करने की परिकल्पना साकार की जा सकती है। अंत में तय किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। साथ ही बरसात के पूर्व या बरसात के समय वृक्ष लगाओ तमसा बचाओ अभियान के तहत पौधरोपण कराया जाएगा। बैठक को इश्तेयाक शाह, संतोष कुमार गुप्त, अनिस अंसार, आदि ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मुन्ना साहनी, कौशिल्या, मुरारी राम आदि मौजूद रहे।