मऊ। जिला अस्पताल मेें एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महीने भर से अस्पताल का चक्कर मरीज लगा रहे हैं। महंगे दाम पर मरीज बाहर से इंजेक्शन लेने के लिए विवश हैं। अस्पताल के कक्ष में ताला भी लग गया है। रोजाना 40 से 50 मरीज वापस हो रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध रखी है। जिला अस्पताल शासन से मांग करके औपचारिकताओें की पूर्ति कर रहा है।
जिला अस्पताल में इन दिनोें दवाओं से लेकर एंटी रैबीज इंजेक् शन तक के लिए मरीज जूझ रहे हैं। दूर दराज से मरीज सुबह से ही आकर अस्पताल में दिखाने के लिए परेशान रहते हैं। कोपागंज निवासी इस्लाम ने बताया कि कई दिनों से एंटी रैबीज के लिए आ रहा है, बताया जाता है कि अभी नहीं आया है। नदवासराय निवासी प्रेमप्रकाश ने बताया कि अस्पताल में इसके पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। यह भी नहीं है कि नोटिस लगा दी जाए कि इंजेक्शन नहीं है। जिसके चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वैसे भी जिला अस्पताल में इन दिनोें 40 से 50 मरीज प्रत्येक दिन आ रहे हैं। जिन्हें बाहर से महंगे दाम पर दवा लेनी पड़ रही है। प्रभारी सीएमएस डा. एसडी गौतम का कहना है कि शासन से मांग की गई है। आते ही मरीजों का उपलब्ध कराया जाएगा।