मऊ (ब्यूरो)। नगर क्षेत्र के निजामुद्दीनपुरा स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें आईआईटी 2012 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यालय के छात्रों को संमानित किया गया।
आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में जिले से उत्तीर्ण हुए छह छात्रों में से पांच लिटिल फ्लावर स्कूल के रहे। जिसमें इंजमाम उल हक, अंकित श्रीवास्तव, पीयूष राय, नवीन त्रिपाठी, रजत मिश्रा शामिल हैं। विद्यालय के प्रबंधक विजय शंकर यादव और प्रधानाचार्य विभा यादव द्वारा उत्तीर्ण हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को मार्ल्यापण किया गया। आईआईटी में उत्तीर्ण हुए छात्र नवीन त्रिपाठी और रजत मिश्रा नेे अपना अनुभव बांटते हुए कहा कि सफलता के लिए माता पिता का आशीर्वाद मिलना काफी जरूरत। इस अवसर पर प्रबंधक विजयशंकर यादव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस अवसर पर विजय सिंह, एल यादव, एआर यादव, एमएल केडिया, सीएल साहू, शकुंतला सिंह, अखिलेश पांडेय, लालजी यादव, नदीम अहमद पार्वती देवी, बालेश्वर कश्यप आदि उपस्थित रहे।
युवती लापता
मधुबन (संवाददाता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकड़ीकोल निवासी रामकिशुन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमेें उसकी पुत्री 23 वर्षीय पिंकी शुक्रवार को घर से बाजार गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी।