दुबारी। स्थानीय साधन सहकारी समिति पर गेहूं खरीद करने में धांधली को लेकर शुक्रवार को किसानों ने जमकर बवाल काटा। समिति पर कब्जा जमाए दबंगों तथा किसानों के बीच जमकर हाथापाई हुई। प्रदर्शनकारी किसान खरीद मामले की जांच कराने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। आला अधिकारियों के निर्देश पर गेहूं खरीद बंद कर दी गई है।
प्रशासन की ओर से किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए साधन सहकारी दुबारी को गेहूं क्रय केंद्र बनाया गया है। समिति से दुबारी, लक्ष्मीपुर, विग्रहपुर, गोबरही, टमठा, मठिया, रमऊपुर, भगत का पुरा, कौड़ीपुर सहित दर्जनों गांवों को संबद्ध किया गया है। किसानों के अनुसार हफ्तों से बोरे के अभाव में गेहूं खरीद नहीं हो पा रही थी। बोरे के आने की भनक मिलते ही शुक्रवार की सुबह से सैकड़ों किसान गेहूं बेचने के लिए उमड़ पड़े। समिति पर तौल करने का काम सचिव की जगह चपरासी कर रहा था। वहां पर दबंगों के इशारे पर गैर क्षेत्र के लोगों का गेहूं तौल होता देख किसान भड़क गए। गुस्साए किसान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। समिति पर मौजूद दबंगों और किसानों से हाथापाई और धक्कामुक्की होने लगी। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि समिति पर बोरे का हमेशा अभाव रहता है। 17 मई की सुबह 500 बोरा पहले से था, जबकि शुक्रवार को एक हजार बोरा आया, लेकिन आढ़तियों का गेहूं लेकर गोदाम भर लिया गया। जबकि बोरा न होने का रोना रोया जा रहा है। आला अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक जांच नहीं कराई जा सकी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। आला अधिकारियों के निर्देश पर गेहूं खरीद बंद कर दी गई है।
किसानों को क्रय केंद्रों की नहीं है जानकारी