रानी की सराय। कस्बे में गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे उस समय लोग दहल गए, जब हवा भरते समय जेसीबी मशीन का टायर ब्लास्ट कर गया । दुकानदार 20 फीट ऊपर हवा में उड़ते हुए पेड़ और विद्युत पोल से टकराते लहूलुहान होकर नीचे गिरा। जबकि ग्राहक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर घायल हो गया। दोनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रानी की सराय थाने के सम्मोपुर खालसा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (48)पुत्र फिरंती की रानी की सराय कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पंचर टायर बनाने की दुकान है। रानी की सराय थाने के रूदरी गांव निवासी 35 वर्षीय लालबिहारी पुत्र अज्ञात गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दुकान पर जेसीबी मशीन का पंचर टायर बनवाने ले गया था। पंचर जोड़ने के बाद दुकानदार सत्येंद्र टायर में हवा भर रहा था।
इस बीच टायर ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहल गए। पास में ही बैठा ग्राहक लालबिहारी उड़ कर ट्रैक्टर ट्राली में टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि दुकानदार सत्येंद्र हवा में 20 फीट ऊंचाई पर उड़ते हुए पेड़ से टकराया और फिर विद्युत पोल से टक्कर खाते हुए गिरा। इस दौरान उसके कपड़े और चप्पल चिथड़े हो गए और वह लहूलुहान हो गया। इधर तेज धमाके की आवाज पर कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर आधे घंटे तक जाम की नौबत आ गई। धुंध छटने पर घायल पड़े दुकानदार सत्येंद्र और लालबिहारी को लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सत्येंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
रानी की सराय। कस्बे में गुरुवार को सुबह लगभग 10 बजे उस समय लोग दहल गए, जब हवा भरते समय जेसीबी मशीन का टायर ब्लास्ट कर गया । दुकानदार 20 फीट ऊपर हवा में उड़ते हुए पेड़ और विद्युत पोल से टकराते लहूलुहान होकर नीचे गिरा। जबकि ग्राहक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर घायल हो गया। दोनों को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रानी की सराय थाने के सम्मोपुर खालसा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार (48)पुत्र फिरंती की रानी की सराय कस्बे के खलीलाबाद मोहल्ले में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर पंचर टायर बनाने की दुकान है। रानी की सराय थाने के रूदरी गांव निवासी 35 वर्षीय लालबिहारी पुत्र अज्ञात गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दुकान पर जेसीबी मशीन का पंचर टायर बनवाने ले गया था। पंचर जोड़ने के बाद दुकानदार सत्येंद्र टायर में हवा भर रहा था।
इस बीच टायर ब्लास्ट कर गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोग दहल गए। पास में ही बैठा ग्राहक लालबिहारी उड़ कर ट्रैक्टर ट्राली में टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि दुकानदार सत्येंद्र हवा में 20 फीट ऊंचाई पर उड़ते हुए पेड़ से टकराया और फिर विद्युत पोल से टक्कर खाते हुए गिरा। इस दौरान उसके कपड़े और चप्पल चिथड़े हो गए और वह लहूलुहान हो गया। इधर तेज धमाके की आवाज पर कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। आजमगढ़-वाराणसी मुख्य मार्ग पर आधे घंटे तक जाम की नौबत आ गई। धुंध छटने पर घायल पड़े दुकानदार सत्येंद्र और लालबिहारी को लोगों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सत्येंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।