निजामाबाद (सं.)। पुष्पनगर डोडोपुर गांव में गुरुवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। हादसे में तीन परिवारों की रिहायशी मड़ई खाक हो गई।
पुष्पनगर डोडोपुर गांव के जोगियाना बस्ती में मखरूद्ीन की मड़ई में चूल्हे पर भोजन बन रहा था। इस बीच चूल्हे से निकली आग की चिंगारी धधक पड़ी। महिलाओं का शोर सुन बस्ती के लोग दौड़ पड़े। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विकराल आग के आगे बेबश थे। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल के जवानों के आने से पूर्व ही मखरूद्दीन, लाल मोहम्मद और सजाक जोगी की रिहायशी मड़ई जल कर खाक हो गई। लगभग डेढ़ लाख का सामान स्वाहा हो गया। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया, जिससे आग फैसने से बच गई।
निजामाबाद (सं.)। पुष्पनगर डोडोपुर गांव में गुरुवार को खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। हादसे में तीन परिवारों की रिहायशी मड़ई खाक हो गई।
पुष्पनगर डोडोपुर गांव के जोगियाना बस्ती में मखरूद्ीन की मड़ई में चूल्हे पर भोजन बन रहा था। इस बीच चूल्हे से निकली आग की चिंगारी धधक पड़ी। महिलाओं का शोर सुन बस्ती के लोग दौड़ पड़े। आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन विकराल आग के आगे बेबश थे। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल के जवानों के आने से पूर्व ही मखरूद्दीन, लाल मोहम्मद और सजाक जोगी की रिहायशी मड़ई जल कर खाक हो गई। लगभग डेढ़ लाख का सामान स्वाहा हो गया। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया, जिससे आग फैसने से बच गई।