घोसी। स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एचआईवी जांच किट उपलब्ध कराने की सुधि आखिरकार महकमे के आला अधिकारियों ने ले ही लिया। अस्पताल में एचआईवी जांच किट उपलब्ध न होने से अस्पताल में भर्ती होने वाली महिलाओं का बगैर एचआईवी जांच किए ही प्रसव कराए जाने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। खबर के प्रकाशित होेते ही महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को जांच किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
घोसी कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत 17 अप्रैल से जांच किट के समाप्त हो जाने के कारण अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली महिलाओं की बगैर एचआईवी परीक्षण किए ही धड़ल्ले से प्रसव कराया जा रहा था। शिकायत के बाद भी आला अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। महिलाओं की समस्याओं को ‘अमर उजाला’ ने एक मई के अंक में ‘बिना एचआईवी जांच के हो रहा प्रसव’ को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने एचआईवी जांच किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अब अस्पताल में एचआईवी जांच किट उपलब्ध करा दी गई है। इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. एनके चौधरी ने बताया कि अस्पताल में एचआईवी जांच किट उपलब्ध करा दी गई है।