मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती में जिला पंचायत कार्यालय के पास बुधवार की देर रात छह निर्वस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के सदस्यों को बंधक बनाकर करीब तीन घंटे तक जमकर लूटपाट की। लुटेरे नगदी और जेवर के साथ एक मोबाइल भी लेते गए और दूसरे की बैटरी निकाल कर फेंक दिया। परिवार के मुखिया रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर का बीमारी के कारण बनारस के रेलवे अस्पताल में भरती होने से घर पर महिलाएं और बच्चे ही थे। विरोध करने पर महिलाओं को पीटने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की जानकारी होने पर पड़ोसियों ने तत्काल बीमार पिता का वाराणसी में इलाज करा रहे शिक्षक पुत्र को खबर दी। मामले की जानकारी होने के बाद भी कोतवाली पुलिस काफी देर से पहुंची। पीड़ित की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुंशीपुरा नई बस्ती में रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर एएम इस्लाम पत्नी तलअत तारा, शिक्षक बेटे सईदउर्ररहमान, पुत्रवधु अशफिया परवीन और एक पोते व एक पोती के साथ मकान बनवाकर करीब आठ वर्षों से रह रहे हैं। बीते दिनों तबियत बिगड़नेे पर उनके पुत्र ने उन्हें वाराणसी के रेलवे अस्पताल में भरती कराया। बुधवार की रात परिवार के सदस्य घर के दरवाजों में ताला लगाकर सो रहे थे। लगभग एक बजे दरवाजा थपथपाने की आवाज आई। घबरा कर दरवाजा खोला तो देखा कि चेहरे पर कपड़ा बांध कर नंगे बदन लाठी-डंडा, छेनी और रम्मा से लैस होकर छह की संख्या में बदमाश खड़े हैं। महिलाओं को मुंह बंद रखने की हिदायत और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बदमाश कमरों में घुुस गए। घुसते ही चारों कमरों का एक-एक सामान खंगाल डाला। इसी बीच बहू अशफिया के विरोध पर लाठियों से उसकी पिटाई करने के साथ ढाई साल के तौफीक और एक साल की वरीसा को गोद में उठा कर जान से मारने की धमकी देने लगे। लाचार देख महिलाएं चुप हो गईं। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक पूरे घर में बदमाशों ने बेफिक्र होकर उत्पात मचाया। घटनाक्रम के बाबत अशफिया ने कहा कि अभी बहुत कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन घर में रखे 55000 रुपये नगद, गले के तीन हार, आठ अंगूठी, दो बाली और कान के चार जोड़े कील बदमाश लूट ले गए हैं। बाकी क्या गया है यह तो पूरा सामान देखने के बाद ही पता चल पाएगा। इस बाबत कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर, पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ने कहा कि बुधवार की रात की घटना पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई है। हम घटना के हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।