मुहम्मदाबाद गोहना/नदवासराय (मऊ)। भदीड़ ग्राम पंचायत के सोनउवा गांव में बुधवार को एक जमीन पर मड़ई रखने को लेकर दो पक्षों के लोग भिड़ गए। इसके बाद जमकर ईंट पत्थर चले, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। इस दौरान एक पक्ष ने विवादित स्थल पर रखी मड़ई को फूंक दिया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी पहुंच गए और हालात बिगड़ते उससे पहले ही काबू कर लिया गया। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के भदीड़ सोनउरा गांव में सरकंडा के डा. शमसुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन ने 70 एयर भूमि का बैनामा कराया है। इसमें से उन्होंने 40 एयर भूमि किसी दूसरे को दी है। इस जमीन पर बुधवार को गांव के ही श्यामलाल पुत्र रामदत्त, सोहन और श्रीपति पुत्रगण फागू, रामकिशुन पुत्र शिवदत्त ने आबादी की बताकर एक मड़ई रख दी और अन्य मड़इयां भी डाल रहे थे। इसकी सूचना जब शमसुद्दीन को मिली तो दर्जनों की संख्या में लोग लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मड़ई को उठाकर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। मड़ई धू धू कर जल गई। इस बीच दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो गया। दोनों पक्षों में आधे घंटे तक जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें दोनों पक्षों के लोगों सोहन, श्रीपति, शमसुद्दीन सहित कई लोगों को चोटें आईं हैं। एक पक्ष विवादित जमीन को आबादी की बता रहा है जबकि दूसरा पक्ष उसे अपने बैनामे की जमीन बता रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से शमसुद्दीन, सोहन सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर एएसपी विक्रमादित्य सचान, एसडीएम रमाशंकर गुप्त, सीओ सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, कोतवाल सुरेश सिंह आदि पहुंचे थे। हिरासत में लिए गए दोनों पक्ष के लोगों को शांति भंग में निरुद्घ कर जेल भेज दिया गया।