इंदारा। कोपागंज ब्लाक में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों पर बोरे के अभाव और भंडारण की समस्या के चलते एक हफ्ते से खरीद बंद है। वहीं किसानों के बकाया का भुगतान भी नहीं किया जा सका है। महकमे की ओर से किसानों से खरीदे गए 67.97 लाख के सापेक्ष 54.40 लाख का ही भुगतान किया जा सका है। सरकारी एजेंसियों की निष्क्रियता के चलते आढ़तियों की खूब चांदी कट रही है। वह किसानों की फसल को औने पौने दाम में खरीद रहे हैं। शिकायत के बाद भी आला अधिकारी मौन हैं।
कोपागंज के चार क्रय केंद्रों पर ताला लटकने से किसानपरेशान हैं। सहकारी समिति अली नगर का 800 कुंतल के सापेक्ष 300 कुंतल की ही खरीद हो सकी है। यानी तीन लाख 85 हजार के सापेक्ष एक लाख का भुगतान ही किया जा सका है। इसी तरह पीसीएफ लैरो पर 2970 कुंतल लक्ष्य के सापेक्ष 749 कुंतल की खरीद की गई यानी नौ लाख 63 हजार 107 रुपये के सापेक्ष एक लाख का भुगतान किया जा सकी है। जबकि क्रय विक्रय समिति कोपागंज पर 3750 कुंतल के सापेक्ष 240 कुंतल की खरीद की जा सकी है, यानी दो लाख 91 हजार के सापेक्ष एक लाख का ही भुगतान किया गया है। भंडारण समस्या के चलते गेहूं खरीद बंद है। 19 हजार कुंतल के सापेक्ष चार हजार कुंतल की ही खरीद हो सकी है। एडीओ कोआपरेटिव कोपागंज लालजी का कहना था कि बोरा मिलते ही गेहूं खरीद शुरू कर दी जाएगी।