दोहरीघाट(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में सोमवार की शाम आई बारात में खानपान और लेनदेन के मामले को लेकर निकाह के पहले ही मारपीट हो गई। बारातियों द्वारा मारपीट करने पर घराती भी अड़ गए और दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया। बारात बैरंग बिना निकाह के ही वापस लौट गई। सुबह घरातियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने लाई और दोनों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।
गोरखपुर जनपद के धनौड़ा थाना क्षेत्र के बांसगांव से सोमवार को यूनुस के पुत्र सहाबुद्दीन की बारात दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में आई थी। बारात के पहुंचने के बाद घरातियों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वागत सत्कार किया। इस बीच खानपान में कमी और लेनदेन की बात पहले ही चलने से विवाद उत्पन्न हो गया। खुद दूल्हा और उसका पिता शादी से पहले ही मारपीट पर उतारू हो गए और बारातियों को लेकर उतावले हो गए। दूल्हा, उसके पिता और बरातियों के आक्रामक रुख को देख घराती भी भड़क गए। मारपीट के बाद बारात वापस लौट गई, जबकि दूल्हे और उसके पिता को घरातियों ने बंधक बना लिया। दोनों पक्षों से लोग एक दूसरे को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन दूल्हा और उसका पिता मामले को लेकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए थे। घरातियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता को शांतिभंग की आशंका में थाने लाई जहां से दोनों का चालान कर दिया गया।
दोहरीघाट(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में सोमवार की शाम आई बारात में खानपान और लेनदेन के मामले को लेकर निकाह के पहले ही मारपीट हो गई। बारातियों द्वारा मारपीट करने पर घराती भी अड़ गए और दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया। बारात बैरंग बिना निकाह के ही वापस लौट गई। सुबह घरातियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके पिता को थाने लाई और दोनों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।
गोरखपुर जनपद के धनौड़ा थाना क्षेत्र के बांसगांव से सोमवार को यूनुस के पुत्र सहाबुद्दीन की बारात दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में आई थी। बारात के पहुंचने के बाद घरातियों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार स्वागत सत्कार किया। इस बीच खानपान में कमी और लेनदेन की बात पहले ही चलने से विवाद उत्पन्न हो गया। खुद दूल्हा और उसका पिता शादी से पहले ही मारपीट पर उतारू हो गए और बारातियों को लेकर उतावले हो गए। दूल्हा, उसके पिता और बरातियों के आक्रामक रुख को देख घराती भी भड़क गए। मारपीट के बाद बारात वापस लौट गई, जबकि दूल्हे और उसके पिता को घरातियों ने बंधक बना लिया। दोनों पक्षों से लोग एक दूसरे को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन दूल्हा और उसका पिता मामले को लेकर अड़ियल रवैया अपनाए हुए थे। घरातियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता को शांतिभंग की आशंका में थाने लाई जहां से दोनों का चालान कर दिया गया।