मऊ। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिले के विभिन्न तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कुल 314 मामले आए। जिसमें से 29 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। घोसी तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के अभिलेखों के अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मालबाबू का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
घोसी ब्लाक के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अभिलेखों के अपूर्ण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मालबाबू का वेतन रोकने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में 230 मामले आए जिसमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील दिवस में देर से पहुंचे जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के रजिस्टर का अवलोकन किया। तहसील दिवस के अभिलेखों में अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार से जानकारी मांगी। जिस पर उन्होेंने मालबाबू को रख रखाव के लिए जिम्मेदार बताया। इस पर जिलाधिकारी ने मालबाबू का वेतन रोकने के साथ तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीआरओ को दिया। मिर्जाजमालपुर में इंडिया मार्क टू हैंडपंप के खराब होने की शिकायत पर जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। खानपुर खुदई से आए मनरेगा मजदूर पार्वती, ऊषा, राधिका, उर्मिला ने अर्जी दी कि जनवरी माह में पोखरी की खुदाई में काम करने के बाद हम लोगों को 23 दिन की जगह 10 दिन का ही मजदूरी मिली। इस पर भुगतान के लिए बीडीओ को निर्देश दिया। इसी क्रम में सरायगनेश के प्रधान विनय कुमार, ग्रामीण मुकेश, वृजवासी, रानी देवी ने शिकायत किया कि गांव के दो व्यक्ति नाली निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं इस पर कोतवाल घोसी को आवश्यक निर्देश दिया। प्राथमिक पाठशाला खानपुर खु़र्द के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने शिकायत किया कि विद्यालय में वायरिंग हो गई है कनेक्शन के लिए विद्युत महकमे में प्रार्थना पत्र दिया गया है। धन भी जमा कर दिया गया है, लेकिन आज तक कनेक्शन ही नहीं किया गया जबकि बिल आ रहा है। तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में कुल छह मामले आए, जिनका मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
मधुबन संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमेें 28 मामले आए। चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 50 मामले आए जिसमें नौ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
मऊ। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में जिले के विभिन्न तहसीलों में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। कुल 314 मामले आए। जिसमें से 29 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। घोसी तहसील में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के अभिलेखों के अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मालबाबू का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
घोसी ब्लाक के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अभिलेखों के अपूर्ण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही मालबाबू का वेतन रोकने का निर्देश दिया। तहसील दिवस में 230 मामले आए जिसमें से 10 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
तहसील दिवस में देर से पहुंचे जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के रजिस्टर का अवलोकन किया। तहसील दिवस के अभिलेखों में अपूर्ण पाए जाने पर तहसीलदार से जानकारी मांगी। जिस पर उन्होेंने मालबाबू को रख रखाव के लिए जिम्मेदार बताया। इस पर जिलाधिकारी ने मालबाबू का वेतन रोकने के साथ तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश सीआरओ को दिया। मिर्जाजमालपुर में इंडिया मार्क टू हैंडपंप के खराब होने की शिकायत पर जल निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी। खानपुर खुदई से आए मनरेगा मजदूर पार्वती, ऊषा, राधिका, उर्मिला ने अर्जी दी कि जनवरी माह में पोखरी की खुदाई में काम करने के बाद हम लोगों को 23 दिन की जगह 10 दिन का ही मजदूरी मिली। इस पर भुगतान के लिए बीडीओ को निर्देश दिया। इसी क्रम में सरायगनेश के प्रधान विनय कुमार, ग्रामीण मुकेश, वृजवासी, रानी देवी ने शिकायत किया कि गांव के दो व्यक्ति नाली निर्माण में रुकावट डाल रहे हैं इस पर कोतवाल घोसी को आवश्यक निर्देश दिया। प्राथमिक पाठशाला खानपुर खु़र्द के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह ने शिकायत किया कि विद्यालय में वायरिंग हो गई है कनेक्शन के लिए विद्युत महकमे में प्रार्थना पत्र दिया गया है। धन भी जमा कर दिया गया है, लेकिन आज तक कनेक्शन ही नहीं किया गया जबकि बिल आ रहा है। तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में कुल छह मामले आए, जिनका मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
मधुबन संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमेें 28 मामले आए। चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील के सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 50 मामले आए जिसमें नौ मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।