मऊ(ब्यूरो)। नगर पालिका चेयरमैन की दौड़ में नगर की मधु राय भी मंगलवार को शामिल हो गई। इस संबंध में एक प्रेसवार्ता कर उन्होंने नगरपालिका की समस्याओं पर अपनी बात रखी। कहा कि वह निर्दल ही चुनाव लड़ेगी। जनता ने मौका दिया तो वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। इसका उन्होंने दंभ भरा। पुरानी तहसील स्थित आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहाकि आज राजनीति का व्यवसायीकरण और अपराधीकरण हो गया है। ऐसे में जरूरी है समाज के पढ़े लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। कहाकि कल्पनाथ राय के निधन के बाद नगर ही नहीं बल्कि जिले का भी विकास बाधित हो गया है। बुनकरों से लेकर आम जन यहां की विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। बिजली, जाम, नाला, जल निवासी और गंदगी से जूझ रहे इस शहर को निजात दिलाने के लिए लोगों का उन्होंने सहयोग मांगते हुए मैदान में निर्दल प्रत्याशी के रूप में आने के लिए दंभ भरा।