{"_id":"62856","slug":"Mau-62856-61","type":"story","status":"publish","title_hn":"बदहाल पड़े हैं कई संपर्क मार्ग, परेशानी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदहाल पड़े हैं कई संपर्क मार्ग, परेशानी
Mau
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
सिपाह इब्राहिमाबाद। क्षेत्र के इटौरा-अकोल्ही सहित कई संपर्क मांर्गों की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते यात्रा करना भारी पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। इससे लोग आक्रोशित हैं।
इटौरा अकोल्ही मार्ग पर देर रात तक आवागमन होने के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जगह-जगह टूट गई है। गड्ढे में फंसकर दुपहिया वाहन चालक और साइकिलसवार चुटहिल हो जा रहे हैं। यही हाल खेमराजपुर-बीबीपुर मार्ग, कुंडाशरीफपुर-चौथी मिल मार्ग, दरौधा माधवपुर-लालनपुर मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्र्गों की भी है। इस संबंध में क्षेत्र के अली मुर्तुजा, महमूद शाह, अशोक चौरसिया, पिंटू उपाध्याय, कमलेश चौहान ने कहा कि सड़क खराब होने से सड़क दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं शुरू कराया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
सिपाह इब्राहिमाबाद। क्षेत्र के इटौरा-अकोल्ही सहित कई संपर्क मांर्गों की हालत बद से बदतर हो गई है। सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के चलते यात्रा करना भारी पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन अभी तक सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू नहीं कराया जा सका है। इससे लोग आक्रोशित हैं।
इटौरा अकोल्ही मार्ग पर देर रात तक आवागमन होने के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों का आना जाना लगा रहता है। सड़क गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क जगह-जगह टूट गई है। गड्ढे में फंसकर दुपहिया वाहन चालक और साइकिलसवार चुटहिल हो जा रहे हैं। यही हाल खेमराजपुर-बीबीपुर मार्ग, कुंडाशरीफपुर-चौथी मिल मार्ग, दरौधा माधवपुर-लालनपुर मार्ग सहित अन्य संपर्क मार्र्गों की भी है। इस संबंध में क्षेत्र के अली मुर्तुजा, महमूद शाह, अशोक चौरसिया, पिंटू उपाध्याय, कमलेश चौहान ने कहा कि सड़क खराब होने से सड़क दुर्घटना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं शुरू कराया गया तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।