हलधरपुर(मऊ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानंद पट्टी गांव के मसूरचक पुरवे में रविवार की रात छत पर चढ़कर नीचे कमरों मेें आए चोर एक-एक कमरों का ताला तोड़कर नगदी समेत डेढ़ लाख के आभूषण और सामान उठा ले गए। गर्मी के चलते पूरा परिवार छत पर सो रहा था। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है।
परमानंद पट्टी गांव के मसूरचक पुरवा निवासी बृजेश यादव पुत्र नन्हकू यादव का परिवार रविवार की रात भोजन करने के बाद गर्मी के चलतेे छत पर सोया हुआ था। इसी रात चोर घर के पीछे से छत पर चढ़ कर नीचे आ गए। बाहर के मेन दरवाजा का ताला तोड़कर निकलने का रास्ता साफ करने के बाद बंद कमरोें का एक-एक करकेे ताला तोड़ा। कमरोें मेें रखे 30 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख के आभूषण और अन्य समान उठा ले गए। चोर घंटों घर को खंगालते रहे, लेकिन परिजनोेें को घटना की भनक तक नहीं चली। सोमवार की सुबह जब घर की महिलाएं सो कर छत से नीचे उतरीं तो देखा कि कमरों का ताला टूटा हुआ है और सामान फैला हुआ था। यह देखते ही चिल्लाने लगीं। आवाज सुनकर परिजन समेत पास पड़ोस के लोग भी आ गए। घटना को देखकर सबके होश उड़ गए। परिजन पूरी तरह से बेसुध हो गए। घटना के बाबत पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है। चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। मौकेे पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों से पूछताछ भी किया।