मऊ। स्थानीय रेलवे जंक्शन पर सोमवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर चार पर अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जीआरपी ने युवक की पहचान के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। बताया जा रहा है कि विक्षिप्त था। कई दिनोें से घूम रहा था।
प्लेटफार्म नंबर चार पर एक 40 वर्षीय युवक को सोते हुए देखकर पहले तोे यात्री कुछ नहीं कहे। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी वह उसी तरह से पड़ा हुआ था तो लोगोें ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने देखा कि वह मरा पड़ा था। उसके शरीर पर नीला और सफेद रंग की धारीदाद शर्ट थी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।