मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के गाढ़ा ताल के पास से एक बच्चे को ले जा रहे दो युवकोें को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की। बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था कि युवक उसे टाफी दिलाने के बहाने भुलवार ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने पिटाई के बाद युवकोें को पुलिस के हवाले कर दिया। कड़ी पूछताछ मेें युवक मेेवड़ी के निकले।
बलिया जनपद के चित्तबड़ा गांव निवासी सात वर्षीय नितिन पुत्र चंदन राजभर अपने ननिहाल गाढ़ा में रहता था। सोमवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे दरवाजे पर खेल रहा था। तभी पास मेें लगे हैंडपंप पर पानी पीने के लिए दो युवक आए। बच्चे को भी बुलाया। फिर उससे बात करने लगे। टाफी देने के बहाने उसे लेकर जाने लगे। घर वालों ने जब बच्चे को दरवाजे पर नहीं पाया तो तो खोजबीन करना शुरू कर दिया। इसी बीच गाढ़ा ताल के पास दो युवकों को एक बच्चा लेकर जाते हुए ग्रामीणों ने देखा। युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान युवक मेवड़ी के निकले। जिनकी पहचान संजय पुत्र बलराम और आनंद पुत्र घूरा के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान पुलिस को युवकों ने बताया कि लड़के के मामा के साथ वह काम करते हैं। टाफी दिलाने के लिए ले जा रहे थे। एसओ सुरेश चंद यादव ने बताया कि मामला परिचितों का निकला।