कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़सरा मेें ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुर ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत हरदासपुर निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रामबचन सोमवार की सुबह आठ बजे अपने ससुराल गोड़सरा आया। अपनी पत्नी अनिता से बताया कि उसके पेट मेें दर्द हो रहा है। पत्नी और उसकी सास उसे टेंपो से लेकर अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के ससुर जगधारी ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनोें को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
कोपागंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़सरा मेें ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुर ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना अंतर्गत हरदासपुर निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र रामबचन सोमवार की सुबह आठ बजे अपने ससुराल गोड़सरा आया। अपनी पत्नी अनिता से बताया कि उसके पेट मेें दर्द हो रहा है। पत्नी और उसकी सास उसे टेंपो से लेकर अस्पताल आ रहे थे कि रास्ते ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाबत मृतक के ससुर जगधारी ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजनोें को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।