पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
दुबारी। मधुबन थाना अंतर्गत अम्मा भेलउर में मंगलवार रात दो बजे चूल्हे से निकली चिनगारी ने एक परिवार की तीन मड़इयों को रखा कर दिया। पीड़ित परिवार के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।
अम्मा भेलउर निवासी श्रीगोविंद पुत्र सदल परिवार समेत मंगलवार रात मड़ई में सो रहा था। लगभग दो बजे चूल्हे से निकली चिनगारी से मड़ई में आग लग गई। इस बीच अचानक श्रीगोविंद की नींद खुली तो आग को देख चिल्लाते हुए परिवार के लोगों को जगाया। सभी भाग कर मड़ई के बाहर आए। तब तक विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने एक-एक करके श्रीगोविंद की तीनों मड़इयों को राख कर दिया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में उसके घर का अनाज, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, साइकिल, नकदी और जेवरात समेत पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद श्रीगोविंद का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर को विवश है। जानकारी पहुंचे जसवंत प्रसाद ने पीड़ित परिवार से हरसंभव मदद का वायदा किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी।
दुबारी। मधुबन थाना अंतर्गत अम्मा भेलउर में मंगलवार रात दो बजे चूल्हे से निकली चिनगारी ने एक परिवार की तीन मड़इयों को रखा कर दिया। पीड़ित परिवार के गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।
अम्मा भेलउर निवासी श्रीगोविंद पुत्र सदल परिवार समेत मंगलवार रात मड़ई में सो रहा था। लगभग दो बजे चूल्हे से निकली चिनगारी से मड़ई में आग लग गई। इस बीच अचानक श्रीगोविंद की नींद खुली तो आग को देख चिल्लाते हुए परिवार के लोगों को जगाया। सभी भाग कर मड़ई के बाहर आए। तब तक विकराल रूप धारण कर चुकी आग ने एक-एक करके श्रीगोविंद की तीनों मड़इयों को राख कर दिया। पीड़ित ने बताया कि अगलगी में उसके घर का अनाज, बिस्तर, कपड़ा, चारपाई, साइकिल, नकदी और जेवरात समेत पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया है। घटना के बाद श्रीगोविंद का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर को विवश है। जानकारी पहुंचे जसवंत प्रसाद ने पीड़ित परिवार से हरसंभव मदद का वायदा किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दी।