{"_id":"61-102004","slug":"Mau-102004-61","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u0941\u0915\u094d\u0924\u093f\u0927\u093e\u092e \u0915\u0940 \u0924\u0930\u0939 \u0924\u092e\u0938\u093e \u0924\u091f \u092a\u0930 \u092c\u0928\u0947\u0917\u093e \u092e\u094b\u0915\u094d\u0937 \u0927\u093e\u092e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
मुक्तिधाम की तरह तमसा तट पर बनेगा मोक्ष धाम
Mau
Published by:
Updated Tue, 09 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मुहम्मदाबाद गोहना। दोहरीघाट के मुक्तिधाम की तर्ज पर अब कस्बे में भी टौंस नदी के किनारे मोक्ष धाम का निर्माण कराया जाएगा। मोक्षधाम के निर्माण के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा एक एकड़ जमीन भी दान दी गई है। इसके लिए पदाधिकारी जनजागरण एवं आवश्यक धन जुटाने में जुट गए हैं।
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के उत्तरी छोर पर बहने वाली तमसा नदी के तट पर अब जनपद में एक मोक्षधाम स्थली बनेगी। नदी तट पर रामघाट के पूरब में मोक्ष धाम निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। लगभग चार वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए कस्बा की संस्था मोक्ष धाम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की। संस्थान के पदाधिकारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा तथा हरिकृष्ण बर्नवाल ने बताया कि दोहरीघाट में मोक्ष धाम के भव्य व आकर्षक निर्माण से प्रभावित होकर कस्बा में टौंस नदी पर धाम निर्माण की रूपरेखा दो वर्षों से बनाई जा रही थी। इसके लिए आवश्यक भूमि मिलने की समस्या भी खत्म हो गई है। कस्बे के अत्यंत गरीब व्यक्तियों भोला विश्वकर्मा, रामनाथ, मुन्नी, राधिका, राधेश्याम, जिउत सरोज, केशव, मानिकचंद, मंजू, शिशुपाल, संतोष चौरसिया आदि ने स्वेच्छा से अपनी जमीन मोक्ष धाम संस्थान को दान कर दी है। लगभग एक एकड़ जमीन मिलने के बाद उत्साहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों छोटू प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, प्रेमचंद, विजय जायसवाल, अलख निरंजन सिंह आदि ने कुछ और भूमि तथा आवश्यक धनराशि जुटाने का प्रयत्न शुरू कर दिया है। हरिकृष्ण बर्नवाल ने बताया कि मोक्ष धाम पर भगवान शिव की 80 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही सैकड़ों प्रकार के पुष्प लगाकर प्रतिमा को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।
मुहम्मदाबाद गोहना। दोहरीघाट के मुक्तिधाम की तर्ज पर अब कस्बे में भी टौंस नदी के किनारे मोक्ष धाम का निर्माण कराया जाएगा। मोक्षधाम के निर्माण के लिए एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा एक एकड़ जमीन भी दान दी गई है। इसके लिए पदाधिकारी जनजागरण एवं आवश्यक धन जुटाने में जुट गए हैं।
मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के उत्तरी छोर पर बहने वाली तमसा नदी के तट पर अब जनपद में एक मोक्षधाम स्थली बनेगी। नदी तट पर रामघाट के पूरब में मोक्ष धाम निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। लगभग चार वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए कस्बा की संस्था मोक्ष धाम सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य कराए जाने के उद्देश्य से रविवार को बैठक कर रूपरेखा तैयार की। संस्थान के पदाधिकारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालजी वर्मा तथा हरिकृष्ण बर्नवाल ने बताया कि दोहरीघाट में मोक्ष धाम के भव्य व आकर्षक निर्माण से प्रभावित होकर कस्बा में टौंस नदी पर धाम निर्माण की रूपरेखा दो वर्षों से बनाई जा रही थी। इसके लिए आवश्यक भूमि मिलने की समस्या भी खत्म हो गई है। कस्बे के अत्यंत गरीब व्यक्तियों भोला विश्वकर्मा, रामनाथ, मुन्नी, राधिका, राधेश्याम, जिउत सरोज, केशव, मानिकचंद, मंजू, शिशुपाल, संतोष चौरसिया आदि ने स्वेच्छा से अपनी जमीन मोक्ष धाम संस्थान को दान कर दी है। लगभग एक एकड़ जमीन मिलने के बाद उत्साहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों छोटू प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, प्रेमचंद, विजय जायसवाल, अलख निरंजन सिंह आदि ने कुछ और भूमि तथा आवश्यक धनराशि जुटाने का प्रयत्न शुरू कर दिया है। हरिकृष्ण बर्नवाल ने बताया कि मोक्ष धाम पर भगवान शिव की 80 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। साथ ही सैकड़ों प्रकार के पुष्प लगाकर प्रतिमा को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा।