भरतपुर। आगरा-बीकानेर हाईवे पर पहरसर गांव के निकटआवारा जानवर से बाइक टकराने से वजह से दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई। तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों बाइक सवार एक कार्यक्रम में टैंट लगा कर वापस अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक के सामने सांड़ आ गया।
पहरसर इलाके में आंबेडकर पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम था, जिसमें टैंट लगाने के लिए तीनो मजदूर आए हुए थे। दुर्घटना में गादोली के रहने वाले भूपेंद्र सैनी, पिंटू सैनी और दौलत सैनी काम खत्म करके बीती रात्रि वापस अपने गांव लौट रहे थे इसी दौरान पहरसर और गादोली गांव के बीच बाइक के सामने एक आवारा सांड़ आ गया। इससे बाइक टकरा गई। राहगीरों ने सड़क पर पड़े तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भूपेंद्र और पिंटू को मृत घोषित कर दिया। तीसरे घायल दौलत की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।