{"_id":"42698","slug":"Mathura-42698-2","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u094b\u0938\u0940 \u0926\u0902\u0917\u093e \u092a\u0940\u0921\u093c\u093f\u0924\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0915\u0932 \u092e\u093f\u0932\u0947\u0917\u0940 \u0905\u0928\u0941\u0917\u094d\u0930\u0939 \u0926\u093e\u0928 \u0930\u093e\u0936\u093f ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कोसी दंगा पीड़ितों को कल मिलेगी अनुग्रह दान राशि
Mathura
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
मथुरा/छाता। कोसीकलां में ढाई माह पूर्व हुए सांप्रदायिक दंगे में हुए जानमाल और आगजनी के नुकसान का प्रशासनिक मरहम लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से 16 अगस्त को 256 दंगा पीड़ित लोगों को सहायता राशि के चेक बांटे जाएंगे। इसके लिए कोसी कलां मंडी में कैंप लगाकर प्रदेश के तीन कबीना मंत्री पीड़ितों को चेक बांटने कोसीकलां आ रहे हैं।
एक जून को अपराह्न तीन बजे अचानक कोसीकलां में सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस और पीड़ितों की ओर से 21 रिपोर्ट दर्ज की गई। अब प्रशासन की ओर से दंगा पीड़ितों के हुए नुकसान का आकलन कराकर पीड़ितों को चैक बांटे जाऐंगे। गुरुवार को कबीना मंत्री शिशुपाल सिंह दुर्ग सिंह और कमाल अखतर चेकों का वितरण करेंगे।
छाता के तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने बताया नुकसान के आकलन कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने के बाद प्रशासन की ओर से किसे और कितनी राशि का चेक दिया जाना है। इस पर मंथन हो रहा है। सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित लोगों में मूख्य रूप से नाजरी, रतन किशोर एंड संस के सतीश चंद्र अग्रवाल, मां भगवती आलू भंडार के हुकम चंद, निजाम फ्रूट कंपनी के सुभान, अग्रवाल फ्रूट कंपनी के बाबूलाल, भारत फ्रूट कंपनी के गुल्लू, रईस आलू कंपनी के रहीश, हनीफ एंड कंपनी के हनीफ , कृष्णा फ्रूट कंपनी के नेतराम, विजय ट्रैडर्स के बलराम शर्मा, विजेंद्र कुमार गिरधारी लाल सैनी फ्रूट कंपनी के गिरधारी सैनी, सुल्तानिया एंड कंपनी के इरफान, गरीब नवाज फ्रूट कंपनी के साहिद, प्रधान एंड कंपनी के अच्छेलाल, इकराम एंड संस फ्रूट कंपनी के इकराम, एमआरपीसी फ्रूट कंपनी के रहीश, मुश्तकीम एंड संस कंपनी के मुश्तकीम, चौधरी आलू कंपनी के असगर राईन, चॉद सब्जी की दुकान के इशाक मौहम्मद, अशोक कुमार, मु. अरसफ अली एंड संस कंपनी के रहीम बख्स, रहमान फ्रूट कंपनी के अब्दुल, बाबूलाल एंड कंपनी के बाबूलाल, शिब चरन लाल सैनी एंड कंपनी के गोपाल सैनी, दिल्ली आलू कंपनी के शाहिद, स्वामी कृष्णाचार्य फ्रूट कंपनी के घनश्याम, सुभाष चंद्र, ताज फ्रूट कंपनी के ताजुददीन, बालाजी ट्रैडर्स कंपनी के अन्नू, रामगोपाल फ्रू ट एंड बैजीटैबल कंपनी के क्षेत्रपाल कश्यप, शिमरन होडल प्राईवेट कंपनी के अलील, जाहिद सालीमार, अनवर, रिहान इलैक्टैकल्स, सलीम, हाजिक, गुड्डू, सौकत, अब्दुल, मजीद, आदि को प्रदेश के मंत्री कोसी आकर अनुग्रह राशि का वितरण करेंगे ।
मथुरा/छाता। कोसीकलां में ढाई माह पूर्व हुए सांप्रदायिक दंगे में हुए जानमाल और आगजनी के नुकसान का प्रशासनिक मरहम लगाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से 16 अगस्त को 256 दंगा पीड़ित लोगों को सहायता राशि के चेक बांटे जाएंगे। इसके लिए कोसी कलां मंडी में कैंप लगाकर प्रदेश के तीन कबीना मंत्री पीड़ितों को चेक बांटने कोसीकलां आ रहे हैं।
एक जून को अपराह्न तीन बजे अचानक कोसीकलां में सांप्रदायिक दंगा भड़क गया था। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस और पीड़ितों की ओर से 21 रिपोर्ट दर्ज की गई। अब प्रशासन की ओर से दंगा पीड़ितों के हुए नुकसान का आकलन कराकर पीड़ितों को चैक बांटे जाऐंगे। गुरुवार को कबीना मंत्री शिशुपाल सिंह दुर्ग सिंह और कमाल अखतर चेकों का वितरण करेंगे।
छाता के तहसीलदार संजीव कुमार यादव ने बताया नुकसान के आकलन कराकर इसकी रिपोर्ट शासन को सौंपे जाने के बाद प्रशासन की ओर से किसे और कितनी राशि का चेक दिया जाना है। इस पर मंथन हो रहा है। सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित लोगों में मूख्य रूप से नाजरी, रतन किशोर एंड संस के सतीश चंद्र अग्रवाल, मां भगवती आलू भंडार के हुकम चंद, निजाम फ्रूट कंपनी के सुभान, अग्रवाल फ्रूट कंपनी के बाबूलाल, भारत फ्रूट कंपनी के गुल्लू, रईस आलू कंपनी के रहीश, हनीफ एंड कंपनी के हनीफ , कृष्णा फ्रूट कंपनी के नेतराम, विजय ट्रैडर्स के बलराम शर्मा, विजेंद्र कुमार गिरधारी लाल सैनी फ्रूट कंपनी के गिरधारी सैनी, सुल्तानिया एंड कंपनी के इरफान, गरीब नवाज फ्रूट कंपनी के साहिद, प्रधान एंड कंपनी के अच्छेलाल, इकराम एंड संस फ्रूट कंपनी के इकराम, एमआरपीसी फ्रूट कंपनी के रहीश, मुश्तकीम एंड संस कंपनी के मुश्तकीम, चौधरी आलू कंपनी के असगर राईन, चॉद सब्जी की दुकान के इशाक मौहम्मद, अशोक कुमार, मु. अरसफ अली एंड संस कंपनी के रहीम बख्स, रहमान फ्रूट कंपनी के अब्दुल, बाबूलाल एंड कंपनी के बाबूलाल, शिब चरन लाल सैनी एंड कंपनी के गोपाल सैनी, दिल्ली आलू कंपनी के शाहिद, स्वामी कृष्णाचार्य फ्रूट कंपनी के घनश्याम, सुभाष चंद्र, ताज फ्रूट कंपनी के ताजुददीन, बालाजी ट्रैडर्स कंपनी के अन्नू, रामगोपाल फ्रू ट एंड बैजीटैबल कंपनी के क्षेत्रपाल कश्यप, शिमरन होडल प्राईवेट कंपनी के अलील, जाहिद सालीमार, अनवर, रिहान इलैक्टैकल्स, सलीम, हाजिक, गुड्डू, सौकत, अब्दुल, मजीद, आदि को प्रदेश के मंत्री कोसी आकर अनुग्रह राशि का वितरण करेंगे ।