लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mainpuri News ›   Minister Anoop Pradhan statement on women safety remains viral in Mainpuri

योगी के मंत्री की फिसली जुबान: कर रहे थे सरकार की बड़ाई, बहन-बेटियों पर बोल गए ऐसा कि चारों ओर हो रही चर्चा

संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 25 Mar 2023 04:52 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी पहुंचे जिला के प्रभारी मंत्री ने सरकारी की उपलब्धियां गिनाईं। उपलब्धियां गिनाते हुए मंत्री जी की जुबान फिसल गई और वह कुछ ऐसा बोल गए जो अब चर्चा में है। उनके बोलने के बाद मंच पर मौजूद अन्य लोग उनकी तरफ देखने लगे। 


 

Minister Anoop Pradhan statement on women safety remains viral in Mainpuri
कार्यक्रम में बोलते राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तर प्रदेश सरकार में राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान मैनपुरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वह शनिवार को योगी 2.0 सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने जिला पहुंचे। यहां वह सरकार की बड़ाई करने में जुटे थे। इसी बीच उनकी जुबान फिसल गई और मंत्री जी कुछ ऐसा बोल बैठे जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

योगी सरकार की उलब्धियां गिना रहे थे राज्यमंत्री

दरअसल, शनिवार को राज्यमंत्री अनूप प्रधान मैनपुरी में योगी सरकार की उलब्धियां गिना रहे थे। वह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले प्रदेश में कानून व्यनस्था की हालत बड़ी खराब थी। जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से प्रदेश में "बहन बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं"। मंत्री जी ने इतना कहा ही था कि उनके साथ मंच पर बैठे अन्य नेता बड़े असहज हो गए। 

चर्चा में बना है राज्यमंत्री अनूप प्रधान का बयान 

मंत्री जी के बयान पर मंच पर मौजूद सभी लोग राज्यमंत्री की तरफ देखने लगे। दरअसल, मंत्री जी शायद यह कहना चाह रहे थे कि "पिछले छह वर्षों में बहन बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं" लेकिन जुबान फिसली और मंत्री जी "सुरक्षित" की जगह "असुरक्षित" बोल गए। अब मंत्री जी का यह बयान चर्चा में बना हुआ है। 

अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था में बहुत बदलाव आया है। सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सरकार ने एक साल में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। जले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर प्रयास किया जाएगा। मरीजों को अस्पतालों में दवा और जांच की सुविधा सयम से मिलेगी। 


राज्यमंत्री ने कहा कि  डॉक्टरों को समय से अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी करनी होगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। सरकार की योजनाओं का धरातल पर अमल हो और हर पात्र को योजना का लाभ मिले। इसके लिए बिना पूर्व सूचना के स्थलीय निरीक्षण किए जाएंगे। सरकार की मंशा हर पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है। 

प्राथमिकता में है स्वास्थ्य, आवास, बिजली और रोजगार

प्रभारी मंत्री ने सरकार की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज का संचालन होगा। आवासहीन परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2017 के बाद व्यापक बदलाव हुआ है। ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ बेरोजगारों को रोजगार दिए गए हैं। इंवेस्टर्स समिट के बाद जिले का औद्योगिक वातावरण भी बदलेगा। 

विज्ञापन

कहा कि उद्योग लगाने वालों को जरूरत के मुताबिक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। मैनपुरी की पहचान विकाशील जिले के रूप में बनाई जाएगी।भोगांव से विधायक रामनरेश अग्रिहोत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, डीएम अविनाश कृष्ण सिंह, एसपी विनोद कुमार, सीडीओ विनोद कुमार, एडीएम रामजी मिश्रा, एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed